My Hindi/Urdu translation of ‘Famous’, by Naomi Shihab Nye
‘मशहूर’ मछली के लिये दरिया मशहूर है ख़ामोशी के लिये ऊँची आवाज़ मशहूर है जिसे मालूम है वो धरती की उतराधिकारी है इससे पहले कि कोई उसे बताये बाढ़ पर सोता हुआ बिल्ला मशहूर है परिंदों के लिये जो उसे देखते हैं अपने घर से आंसू मशहूर है, कुछ देर ही सही, गाल के लिये खयाल जो तुम्हारे दिल के करीब है, मशहूर है तुम्हारे दिल के लिये जूता मशहूर है ज़मीन के लिये उस वर्दी के जूते से ज़्यादा…